Indian News : दिल्ली । 2024 लोकसभा चुनाव कब होंगे? फिलहाल, यह सवाल बरकरार है । इसी बीच खबरें हैं कि ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग मार्च के दूसरे सप्ताह में तारीखों का ऐलान कर सकता है । कहा जा रहा है कि आयोग पहले जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति जानना चाह रहा है । संभावनाएं जताई जा रही है कि अप्रैल-मई में चुनाव हो सकते है ।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आयोग 9 मार्च के बाद तारीखों का ऐलान कर सकता है । फिलहाल, चुनाव अधिकारी राज्यों का दौरा कर जानकारियां जुटा रहे है । संकेत ये भी मिल रहे हैं कि 2024 का चुनावी कैलेंडर 2019 जैसा ही हो सकता है ।
Read More>>>जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
बता दें कि साल 2019 में लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुआ था । आयोग ने 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था । उस दौरान निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, वोटिंग का पहला चरण 11 अप्रैल को हुआ था । दूसरे चरण में 18 अप्रैल, तीसरे चरण में 23 अप्रैल, चौथे चरण में 29 अप्रैल, पांचवे चरण में 6 मई, इसके बाद 12 मई और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ था ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153