Indian News : सक्ति । छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी सास को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पति सहित 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है। दरअसल, मालखरौदा थाना क्षेत्र की महिला ने 12 अप्रेल 2023 को मालखरौदा थाने में उसके पति, सास एवं अन्य के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित एवं भ्रूण हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 498, 313, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और मामले की जांच कर रही थी।

इसके बाद पुलिस ने महिला की सास जमुना बाई चंद्रा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं घटना में शामिल पति सहित अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page