Indian News रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्य नीता विश्वकर्मा ने जिला पंचायत सभाकक्ष बैकुठपुर में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की छ०ग० राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर की 187 वी सुनवाई हुई तथा जिला स्तर में दी सुनवाई की गई। कोरिया जिला की जन सुनवाई में कुल 34 प्रकरणों में सुनवाई हुई ।
नवाई के दौरान एक प्रकरण में आवेदिका ने अनावेदक के विरुद्ध थाना विश्रामपुर में एफ.आई.आर. दर्ज कराया जिसका चालान न्यायालय में प्रस्तुत हो गया है, इस प्रकरण में अनावेदक का कथन है कि आवेदिका एस.ई.सी.एल. के कर्मचारी के मकान में किराये से रहती है जो कि एस.ई.सी.एल. का मकान खाली नही करती है। जिसकी शिकायत एस.ई.सी.एल. में अनावेदक ने किया था। अनावेदक युनियन लीडर है. आवेदिका ने एफ.आई.आर दर्ज कराया था और पुलिस थाना से कोई कार्यवाही नहीं किया गया आवेदिका के पास दस्तावेज और साक्ष्य मौजूद है। आवेदिका से पूछे जाने पर एस.ई.सी.एल. कम्पनी के उच्चाधिकारी को अनावेदक ने तुम्हारे खिलाफ शिकायत नहीं किया तब आवेदिका ने बताया कि अब तक कोई जांच नहीं किया गया है। आयोग ने इसे गंभीर प्रकरण माना फिर भी कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न जैसी गंभीर शिकायत के मामले पर एस.ई.सी.एल ने आज तक जांच नहीं किया। अतः उन्हें इस प्रकरण में पक्षकार बनाया जाना आवश्यक है। आवेदिका एसईसीएल कम्पनी के कर्मचारी का मोबाईल नम्बर लेकर प्रस्तुत करें ताकि आगामी सुनवाई हेतु बुलाया जा सके। प्रकरण की अगली सुनवाई रायपुर में रखी जायेगी।
@indiannewsmpcg