Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ के तिल्दा के रहने वाले अनिल कुमार यादव की बेटी ने अपना लिवर डोनेट कर पिता की जान बचाई है। वहीं लिवर ट्रांसप्लांट के बाद ऑपरेशन थिएटर में अनिल पुराने गानों पर डांस करते नजर आए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।दरअसल, लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए अनिल की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। पेट में पानी भरना, पीलिया, खून की उल्टियां और कमजोरी के कारण उनकी जिंदगी हर पल मौत के करीब जा रही थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पहले तो अनिल को लेकर कई बड़े डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। इसके बाद श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में इलाज शुरू हुआ। इस दौरान लीवर की हालत इतनी खराब थी कि उसके सहारे वो केवल छह महीने ही जिंदा रह पाते।अनिल को बचाने का एकमात्र इलाज लिवर ट्रांसप्लांट था और ऐसे नाजुक समय में उनकी बेटी वंदना ने जो कदम उठाया जो वह मिसाल बन गया। अपने पिता की जान बचाने के लिए वंदना ने अपने लिवर का एक हिस्सा दान करने का फैसला लिया।

Read More >>>> New Delhi : सत्येन्द्र जैन की तिहाड़ जेल से हुई रिहाई, समर्थकों ने दी शुभकामनाएं

You cannot copy content of this page