Indian News : नई दिल्ली : यूक्रेन पर रूस के हमले के डर के बीच बुधवार को यूक्रेन (Ukraine) में डे ऑफ यूनिटी (Day of Unity) मनाया जाएगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में यह ऐलान किया था। जेलेंस्की ने पहले फेसबुक पोस्ट में राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हमें बताया गया है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले की तारीख 16 फरवरी है। इसी दौरान उन्होंने यूक्रेन बुधवार को ‘डे ऑफ यूनिटी’ आयोजित करने की घोषणा की। हालांकि बाद में उनके प्रवक्ता Sergii Nykyforov ने कहा कि जेलेंस्की ने यूक्रेन पर 16 फरवरी को हमले की बात चल रहीं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कही थी।
अमेरिका, रूस के हमले के बारे में यूक्रेन को पहले की आगाह कर चुका है। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था कि उन्हें अब तक इस संबंध में संतोषजनक सबूत नहीं मिले हैं। एक दिन पहले अमेरिका ने यूक्रेन सीमा के पास रूसी सैनिकों की संख्या में इजाफा होने के संबंध में चेतावनी दी थी। कहा जा रहा है कि यूक्रेन की सीमा पर 1.30 लाख से ज्यादा रूसी सैनिक तैनात हो चुके हैं। यूक्रेन के नेता ने अपने बयान में अपने लोगों को रूसी सैनिकों द्वारा तीन ओर से घेरने के बावजूद संयम रखने का आह्वान किया, जबकि रूस ने इसे सैन्य अभ्यास बताया था।
तुरंत यूक्रेन छोड़ें अमेरिकी नागरिक
पेंटागन के प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का फैसला किया है। संभव है कि वह बिना चेतावनी के ऐसा कर दें। यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटोनी ब्लिंकेन का कहना है कि अमेरिका यूक्रेन में अपनी एंबेसी ऑपरेशंस को अस्थायी तौर पर कीव से ल्वीव शिफ्ट कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम यूक्रेन में अभी भी मौजूद अमेरिकी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने की अपील करते हैं।