Indian News : इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर में विजयनगर स्थित स्कीम नंबर 54 में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट हुई। मुंह पर नकाब और रेनकोट पहनकर आए बदमाश ने बैंक के अंदर घुसकर हवाई फायरिंग कर लगभग 7 लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इंदौर के विजयनगर में मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे पंजाब नेशनल बैंक में एक लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे ने चेहरे पर कैप, मुंह पर नकाब और रेनकोट पहन रखा था। घटना के दौरान बदमाश ने हवा में फायर किया और बैंक से करीब 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।




Read More>>>>Noida पुलिस ने किया ठग गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

मौके पर पहुंचे एडीशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश के पास लाइसेंसी बंदूक जैसी दिखने वाली 315 बंदूक थी। बैंक में घुसते ही बदमाश ने फायर कर दहशत फैलाई और काउंटर पर बैठी महिला से रुपये बैग में भरवाए। पुलिस को फुटेज मिले हैं जिसमें लुटेरा बैंक से बाहर निकलते हुए दिख रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और अन्य संदिग्धों की जानकारी निकाल रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page