Indian News : जगदलपुर । परपा थाना क्षेत्र के तोकापाल पटेलपारा में रहने वाले अधेड़ का शव घर से 100 मीटर दूर खेत के पास बने कुएं में देखा गया। रात को पुलिस ने शव को निकालने के लिए नगर सेना की एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी धनजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पटेलपारा में रहने वाले रामनाथ सेठिया (55 वर्ष) का शव घर से कुछ दूरी में खेत के पास बने 25 फीट कुआं में देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचने के बाद टार्च की रोशनी में शव को देखा गया।
पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जहां शव को बाहर निकालने के लिए सीढ़ी को डालकर टीम के सदस्य नीचे उतरे और रस्सी के सहारे शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया। मृतक के परिजनों का कहना था कि देर शाम तक मृतक घर में ही था, लेकिन अचानक घर से निकलने के बाद अचानक उसका शव कुआं में कैसे मिला, इसके बारे में परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं है।