Indian News : भिलाई | भिलाई जामुल के एक टावर में लटकती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई है | मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है |
भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत एसएससी चौक के पास रहने वाले आत्मा राम निषाद उम्र 45 वर्ष की लाश टावर में लटकती हुई मिली | जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है | सोमवार की सुबह एक युवक ने लटकती हुई लाश को देख आस पास के लोगों को बताया | तब लोगों ने इसकी सूचना जामुल थाने को दी | ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।