Indian News : जांजगीर-चांपा।  जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई में एक घर के सीढ़ी में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि मृतक विकास पटेल 30 वर्ष ग्राम धरदेई का रहने वाला था। बताया जाता है कि उसका शव उसके घर की सीढ़ी के पास मिला है। सुचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिवारवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शिवरीनारायण पुलिस जांच में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है।

घर के अन्य हिस्सों में भी खून के निशान मिले हैं। जानकारी के अनुसार, विकास पटेल घर में अकेले रहता था। पड़ोस में उसके चाचा विनोद पटेल अपने परिवार के साथ रहते हैं। विकास के माता-पिता दोनों शहडोल में रहते हैं। फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है।

You cannot copy content of this page