Indian News : पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दमैली गांव में बुधवार को घर के अंदर संदिग्ध हालत में एक नाबालिग युवती की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

मृतका की पहचान सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दमैली गांव के रहने वाले अनिल मुनी की 17 वर्षीय बेटी की रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौत के बाद पूरे परिवार सदमे में है। मृतक का चाचा बिरवल मुनी ने बताया कि उनकी भतीजी इंटर की छात्रा थी। वह गांव में ही ट्यूशन पढ़कर तैयारी कर रही थी। मंगलवार के रात वह खाना खाकर सोने चली गई। काफी देर तक बातचीत भी की थी। सुबह में भी वह अपने कमरे को अंदर से बंद कर सोते रही।

देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़कर देखा कि वह छत के पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी। यह देख परिवार वालों के होश ही उड़ गए। परिवार के लोगों ने फंदे उतारकर देखा तब तक मौत हो चुकी थी।

You cannot copy content of this page