Indian News : अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पांच दिन से लापता अधेड़ की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है | इस मामले में ADGP डीसी सागर ने हत्या के अज्ञात आरोपी की सूचना देने वालों के लिए 30 हजार इनाम की घोषण की है | जानकारी के मुताबिक, घटना राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम शिवरीचंदास की है | जहां आज मंगलवार को 48 वर्षीय रघुवर सिंह एक अधेड़ की सिर कटी लाश उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर खेत में मिली |
यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई | ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया | बताया जा रहा है कि रघुवर सिंह पांच दिन पहले रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने निकला था | पुलिस की मानें तो किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से रघुवर की सिर पर वार कर धड़ से अलग किया है | पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है |
Read More >>>> 12 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 13-02-2024