Indian News : हजारीबाग शहर के ओकनी पुराना शिव मंदिर मुहल्ला से बीते मंगलवार की रात गायब राजेश कुमार वर्मा का शव तिलैया डैम से 35 घंटे बाद बरामद किया गया। शव पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुँचे। परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर राजेश हजारीबाग से तिलैया डैम किसके साथ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए हास्पिटल भेज दिया है। घटनास्थल पर मृतक के कपड़े व बाइक मिले हैं।

जांच कर रही पुलिस अधिकारी के टीम का कहना है कि हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजेश कुमार वर्मा श्रीराम इंश्योरेंस तिलैया में काम करता था। मंगलवार को वह घर आया घर से टिफिन लिया और शहर में ही कहीं ठहरे हुए अपने ब्रांच मैनेजर से मिला।

वही खाना खाया और वापस घर लौटा। घर लौटने के 10 मिनट बाद वह फिर से घर से 20 दिसंबर को रात्रि 10.15 बजे घर से अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल जिसका नंबर जेएच 02बीजे -7562 से निकला था । उसके बाद से वह घर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसको खोजने का बहुत प्रयास किया लोहसिंघना थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था। वही परिजन उसके दोस्तों,परिजनों से सम्पर्क कर उसकी खोजबीन में जुटे थे,पर कोई जानकारी नही मिल पा रही थी।




आज तिलैया डैम में एक युवक के शव तैरने की खबर पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान हजारीबाग निवासी राजेश कुमार वर्मा के रूप में हुई। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक चार साल पूर्व राजेश के भाई मुकेश की मौत हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। घटना को लेकर परिजन सदमें में हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page