Indian News : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन कॉलेज के पास केलबन्नी में 3 दिनों से लापता युवक का शव रविवार सुबह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर इलाके में आक्रोश भड़क उठा और लोगों ने शव के साथ सरायरंजन चौक को जाम कर दिया है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी गांव के धर्मवीर राय के पुत्र गुड्डू राय 18 वर्ष के रूप में की गई है। वह सरायरंजन कॉलेज में पार्ट वन का छात्र बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि गुड्डू शुक्रवार सुबह शौच के लिए निकला था। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने काफी खोज-बीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका । बाद में शनिवार शाम को ही परिवार के लोगों ने सरायरंजन थाने में सनहा दर्ज कराया था । उधर पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ भी की थी। गुड्डू के एक मित्र ने अपने फेसबुक पोस्ट पर आज मेरे यार की शादी है पोस्ट किया था। जिसके बाद उस युवक को भी उठा कर पुलिस ने काफी पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।




रविवार सुबह केलबन्नी की ओर शौच करने गए लोगों ने शव देखकर हल्ला मचाया। युवक के शव के पास ही उसका लोटा और मोबाइल पड़ा हुआ था। युवक की गला घोट कर हत्या की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी। हालांकि पुलिस के सूचना दिए जाने के 3 घंटे बाद पहुंचने पर लोग भड़क उठे। पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने पुलिस पदाधिकारी को खदेड़ दिया, हालांकि कुछ लोगों के कहने पर फिर लोग शांत हुए। आक्रोशित लोग पहले बदमाशों को गिरफ्तार करने फिर शव उठाने की बात कर रहे थे।

You cannot copy content of this page