Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पसौद गांव में तंत्रमंत्र और काला जादू के लिए कब्र से शव निकालने का मामला सामने आया है | दरअसल दो महिने पहले गांव की 25 साल की रोशनी साहू की मौत एक बीमारी के चलते हो गई | परिजनों ने अंतिम संस्कार कर शव को धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार दफना दिया |

>>>एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्रॉले ने दो लोगों को रौंदा…”>Read More>>>>एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्रॉले ने दो लोगों को रौंदा…

लेकिन दो महिने बाद परिजनों को पता चला कि कुछ लोग तंत्र-मंत्र के लिए शव के कुछ अंग निकाल कर ले गए है | जिसके बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचे | मामले में पुलिस ने छानबीन के दौरान कब्र खोदा | तो उसमें से शव के दो हाथ और सर की हड्डी गायब थी | मामले में पुलिस ने 3 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दि है | वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहसत का माहोल है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page