Indian News : ग्वालियर । एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है। हस्तिनापुर थाना के देहली गांव की यह घटना है। मामले में मायके वालों ने पति समेत ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के वक्त पति घर पर नहीं था वहीं जब लौटा तो नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थति में मृत पाई गई। इसके बाद परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि सांप काटने से बहु की मौत हो गई। ज​बकि मायके वालों प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

बता दें कि विवाहिता नीतू गुर्जर का विवाह 31 मई 2022 को दहेली निवासी ध्रुव सिंह गुर्जर से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से परिवार में विवाद चल रहा था। आंतरिक कलह की भी शिकायत सामने आई थी। वहीं अब मौत के मामले ने मायके वालों को हैरान कर दिया है। हस्तिनापुर पुलिस ने विवाहिता के शव का PM कराया है।

You cannot copy content of this page