Indian News : पिथौरा । अचानक भीषण गर्मी प्रारंभ होते ही दो अलग अलग घटनाओं में पानी की तलाश करते भटक कर ग्राम के नजदीक पहुंचे एक नीलगाय एवं एक चीतल की कंटीली तार में फंसने एवं आवारा कुत्तों के हमले से मौत हो गई। दोनों ही वन्य प्राणियों के शवों के पोस्टमोर्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 से 10 बजे के दरमियान जम्हर जंगल के बाहर वन विभाग द्वारा लगाई गई फेंसिंग काटांतार में जंगल से पानी की तलाश में भटककर आई एक नीलगाय फंस गई। निकलने के चक्कर में नीलगाय का जबड़ा फंस गया, जिससे जबड़ा फट गया ।

नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह करीब इसी समय बार अभ्यारण्य मार्ग में नगर के समीप स्थित ग्राम लक्ष्मीपुर बस्ती के समीप पहुंचे एक चीतल को ग्राम के आवारा कुत्तों ने देख लिया। इसके बाद चीतल को कुतों ने दौड़ाया और चीतल के पीछे जांघ पर काट लिया, जिससे चीतल की मौत भी मौके पर ही हो गई। दोनों ही वन्य प्राणियों के शवों का पंचनामा एवं पोस्ट मार्टम के पश्चात दाह संस्कार कर दिया गया।

You cannot copy content of this page