Indian News : हिमाचल | इंद्रा थाना के तहत नसवार गांव में पहाड़ी की खुदाई करते समय जेसीबी की छत पर अचानक मलबा गिरने से एक चालक घायल हो गया | वहीं उनके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति भी मलबे में दब गया और उसकी तुरंत मौत हो गई | नसवार गांव निवासी काकू राम के पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार (41 वर्ष) की पहचान हो गई है | घटना की ख़बर सार्वजनिक होते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई | इंद्रा थाने से टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन को कटर से काटकर चालक को बाहर निकाला।
घायल ड्राइवर को इलाज के लिए पठानकोट के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पुलिस और स्थानीय निवासियों के सहयोग से जमीन में दबे शव को निकाला गया | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर नगर अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More >>>> Facebook पर दोस्ती कर होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, जानिए क्या है पूरा मामला….