Indian News : नईदिल्ली । शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा। लगातार चौथे सत्र में भी शेयर बाजार टूटा है। गुरुवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। आज  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 480 अंकों के भारी नुकसान के साथ  53608 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 935 अंकों के भारी नुकसान के साथ 53,152 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 309 अंक लुढ़क कर 15,857 पर था।

शुरुआती कारोबार में ये बड़े स्टॉक धाराशायी-

PNB 9.97 फीसद टूटा
Ruchi Soya Inds 4.22 फीसद टूटा
Adani Wilmar Ltd. 3.49 फीसद टूटा
Piramal Ent. 3.49 फीसद टूटा
Tata Elxsi 3.33 फीसद टूटा
United Breweries 3.14 फीसद टूटा
Adani Power 3.09 फीसद टूटा




बुधवार का हाल सेंसेक्स 276 अंक और टूटा- शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती लाभ को गंवाकर अंत में 276.46 अंक के नुकसान के साथ 54,000 अंक के स्तर की ओर बढ़ता दिखा।

दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स को नुकसान झेलना पड़ा। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के बिकवाल बने रहने और कच्चे तेल में उछाल से भी कारोबारी धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। 

सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन जल्द ही यह अपनी रफ्तार गंवा बैठा। कारोबार के दौरान यह एक समय 845.55 अंक तक लुढ़कने के साथ 53,519.30 अंक के स्तर तक आ गया था। लेकिन कारोबार के अंत में यह 276.46 अंक यानी 0.51 प्रतिशत के नुकसान के साथ 54,088.39 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.95 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 16,167.10 अंक पर खिसक गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ”इस सप्ताह आने वाले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से पहले मानक सूचकांकों में खासा उतार-चढ़ाव देखा गया। व्यापक बाजार में कई शेयरों को तगड़ी मार पड़ी।”

You cannot copy content of this page