Indian News : श्रीमती विस्मिता तेज , संयुक्त सचिव (सीपीडी) कोयला मंत्रालय भारत सरकार अपने एसईसीएल प्रवास के दौरान आज दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँची ।

व्यू प्वाइंट से खदान का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने दीपका परियोजना के विस्तार , भूमि अधिग्रहण एवं तत्संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की तथा राज्य शासन के सहयोग से सभी बिंदुओं के शीघ्र निराकरण की अपेक्षा जताई ।

खदान में डिस्पैच से जुड़ी इंफ़्रास्ट्रक्चर के विकास जैसे कंक्रीट रोड का अवलोकन करते हुए उन्होंने मॉनसून से पहले कार्यों को पूरा लेने पर ज़ोर दिया ।




उन्होंने दीपका क्षेत्र में संचालित मोबाइल क्रशर के संचालन को भी देखा ।

इस अवसर पर उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन श्री एम के प्रसाद , निदेशक तकनीकी योजना परियोजना श्री एस के पाल , एरिया महाप्रबंधक श्री रंजन प्रसाद शाह व एरिया प्रबंधन की कोर टीम उपस्थित रही ।


वित्तीय वर्ष 22-23 में दीपका क्षेत्र 38 मिलियन टन उत्पादन की ओर अग्रसर है ।

You cannot copy content of this page