Indian News : भोपाल | भोपाल के 4 युवकों को दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य आरोपी को भी अरेस्ट किया गया है। उनके कब्जे से 41 सिम कार्ड, चार फोन और 18 बैंक पासबुक बरामद की हैं। आरोपियों ने दिल्ली के एक एडवोकेट को वाट्सएप कॉल कर बताया था कि उनके बेटे को रेप केस में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने जेल नहीं भेजने के ऐवज में 70 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोहिणी सेक्टर-4 निवासी दीपक कुमार ने 7 मार्च को अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें अनजान नंबर से फोन आया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका बेटा दुष्कर्म के मामले में पुलिस हिरासत में है। 70 हजार रुपए देने पर उसे छोड़ दिया जाएगा। दीपक ने बेटे से बात कराने को कहा तो ठगों ने उसकी किसी शख्स से रुंधी सी आवाज में बात भी कराई। इसके बाद उन्होंने 4 बार में 70 हजार रुपए यूपीआई से भेज दिए। बाद में उन्हें पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ठगी के असल मास्टरमाइंड पाकिस्तान मैं बैठे हैं। दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच में साफ हुआ कि भोपाल के चारों के खाते फर्जीवाड़े के लिए इस्तेमाल किए गए हैं। इन खाते में ठगी की रकम को ट्रांसफर कराया जाता था। इसके लिए उन्हें कमीशन मिलता था।

Read More >>>> YouTuber कपल ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस…..

You cannot copy content of this page