Indian News : दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में बाइक सवारों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के संसद मार्ग और कर्तव्य पथ थानों के कर्मचारियों ने नई दिल्ली इलाके में लापरवाही से गाड़ी चला रहे बाइक सवारों को पकड़ा है.
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि तड़के 3.30 बजे गश्ती दल ने बाइक सवारों के एक समूह को तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा. उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान अन्य कर्मचारियों को सचेत किया और 28 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है और उन पर सवार लोगों को भी पकड़ा गया है पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.