Indian News : पिछले कुछ दिनों से, गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जलभराव और यातायात जाम की गंभीर समस्या हो रही है। बारिश के कारण शहर भर में सड़कों की स्थिति खराब हो गई है, जिससे रोजाना आने-जाने वाले लोगों को और अधिक असुविधा हो रही है। एक डरावनी घटना में, गुरुग्राम में एक सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे एक युवा डिलीवरी बॉय फंस गया। घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Read More>>>>खेत में मिली ट्रक ड्राइवर की लाश, मामले की जांच जारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फूड डिलीवरी बॉय खान पहुंचाने किसी लोकेशन पर पहुंचता है। जहां वो गाड़ी रोकता है उसके बगल में एक गड्ढा दिख रहा है और उसकी नीचे एक घर भी नजर आ रहा है। शख्स ने गड्डे के पास ही गाड़ी को स्टैंड में लगाना चाहा, लेकिन सपोर्ट ना मिलने की वजह से वो लड़खड़ाकर गिरने लगा। उसने खुद को तो बचा लिया, लेकिन अपनी बाइक को गड्ढे में गिरने से बचा नहीं पाया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बताया गया कि सड़क धंसने के बाद उस डिलीवरी एजेंट की बाइक को JCB बुलवाकर पानी के अंदर से निकाला गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर खड़ी एक JCB उस गड्ढे में बाइक को खोज रही है। कुछ देर तक बाइक खोजने के बाद JCB गड्ढे के अंदर से एक बाइक निकालती है।
@Indiannewsmpcg
Indian news
7415984153