Indian News
मुंबई। Bestiality Horror : राजधानी मुंबई से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ युवक ने अपने हवस का शिकार एक मासूम और बेजुबान जानवर को बनाया। बताय जा रहा है कि 28 साल के आरोपी ने पवई (Powai) के मॉल में कुत्ते (Stray Dog) के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पवई पुलिस (Powai Police) ने शनिवार शाम हीरा पन्ना मॉल (Heera Panna Mall) परिसर में एक आवारा कुत्ते का यौन शोषण करने के आरोप में 25 वर्षीय फूड डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पशु संरक्षण अधिनियम (Animals Protection Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी आकाश ने छह महीने के कुत्ते को पकड़कर मॉल के पीछे इस घिनौने वारदात को अंजाम दिया। एक राहगीर ने घटना को देखा तो उसने इसकी जानकारी एक एनजीओ को दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
दर्ज शिकायत अनुसार, आरोपी पीड़ित कुत्ते के साथ कई दिनों से रेप कर रहा है। एक अन्य डिलीवरी बॉय ने उसकी इस हरकत का वीडियो भी बनाया था। जिस वजह से इस वारदात की भनक 61 वर्षीय शिकायतकर्ता मीनू शेठ को लगी, जो एक एनिमल एक्टिविस्ट है।
पुलिस ने आरोपी की इस बेजुबान जानवर के प्रति क्रूरता के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया है।