Indian News : बिलासपुर | दलाल शिक्षक नंदकुमार साहू nandkumar sahu को सस्पेंड suspended कर दिया गया है | इस दलाली में संलिप्त अफसरों में भी हड़कंप मच गया है | हालांकि इस मामले में संलिप्त अन्य बड़े अधिकारियों पर विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है | खुलासे के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है | जांच के नाम पर अधिकारी अभी भी दोषियों को बचाने में जुटे हुए हैं |
मामले को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है | इस दलाली मामले में बड़े अधिकारियों पर भी कई सवाल उठ रहे हैं | आखिर इन दलालों को गोपनीय दस्तावेज कौन उपलब्ध करा रहा था | यह इस मामले का सबसे बड़ा पहलू है, जिसका अभी खुलासा होना बाकी है |