Indian News : बालोद । बालोद जिले में जिला खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मित्तल कंस्ट्रक्शन कंपनी धमतरी की चैन माउंटेन और हाईवा को अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन करते पकड़ा। टीम दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई में जुटी है । बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक ग्राम धनोरा में अवैध रूप से मुरूम उत्खनन किए जाने की शिकायत पर जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू के नेतृत्व में खनिज इंस्पेक्टर शशांक सोनी दलबल सहित अवैध उत्खनन स्थल पर पहुंचे ।

उन्होंने उत्खनन कर रहे एक हाईवा और चैन माउंटेन की जब्ती कर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की है और गुरुर थाने को वाहन सुपुर्द किए । साथ ही चैन माउंटेन को लोहे की चैन एवं ताले से सील लगाकर चस्पा किया गया । जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने बताया कि लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से उत्खनन कर रही गाड़ियों के खिलाफ में खनिज नियमों के अनुरूप कारवाई की है ।

उन्होंने कहा, आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी । बालोद जिला खनिज इस्पेक्टर शशांक सोनी ने बताया कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू के नेतृत्व में अवैध रूप से उत्पन्न करने वाले चैन माउंटेन और भारी वाहन की जब्ती बनाकर कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों एवं मुखबिर की सूचना पर गुरुवार 11 मई की दोपहर 2 बालोद जिला खनिज विभाग ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर अवैध मुरूम उत्खनन पर रोक लगाई है ।

You cannot copy content of this page