Indian News : रायपुर | प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र और राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है | हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचने की योजना है | आम लोगों के लिए भी यह योजना महत्वाकांक्षी योजना है |

>>>Indian News का खास प्रोग्राम (10 अन्तराष्ट्रीय 10 राष्ट्रीय 10 प्रादेशिक खबरे) देश दुनिया और प्रदेश की खबरे”>Read More>>>>Indian News का खास प्रोग्राम (10 अन्तराष्ट्रीय 10 राष्ट्रीय 10 प्रादेशिक खबरे) देश दुनिया और प्रदेश की खबरे

इस कार्य योजना में प्रगति नहीं होने के कारण एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है और चार लोगों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है | जिसमें बिलासपुर, अंबिकापुर, बेमेतरा, जगदलपुर और सुकमा इस मामले में सिटी इंक्वारी का निर्णय लिया गया है | ताकि वास्तविक कारण सामने आ सके | साथ ही 144 योजना जिनकी अनुबंध की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कार्य पूर्ण नही हुआ है ऐसे कार्यों से संबंधित के लिए जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि ठेकेदारों के उपर कार्यवाई करे |

You cannot copy content of this page