Indian News : अयोध्या | बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 22 महीने बाद सिर का मुरेठा (पगड़ी) हटा दिया । बुधवार की सुबह उन्होंने अयोध्या में सरयू नदी में डुबकी लगाई और मुरेठा सिर से हटा दिया । उन्होंने कहा-अयोध्या नगरी में आकर सरयू नदी में स्नान कर, ये मुरेठा जो मैंने 22-23 महीने से बांध रखा था, अब भगवान राम के चरणों में समर्पित करूंगा । इससे पहले उन्होंने सरयू के तट पर मुंडन कराया और उसके बाद सरयू में स्नान किया । उनके साथ सरकार के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जो जय श्रीराम के नारे लगाते रहे । मुरेठा उतारने के बाद सम्राट चौधरी हनुमानगढ़ी में दर्शन किए । फिर रामलला के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे ।

Read More>>>>08 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 3-07-2024

सम्राट चौधरी ने कहा- हमारा कमिटमेंट नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से हटाने का था । यह संकल्प 28 जनवरी को पूरा हुआ । महागठबंधन से हटकर वो हमारे साथ आकर मुख्यमंत्री बने । हमने इसका स्वागत किया था । 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की सरकार बनी । एनडीए की सरकार बनते ही हमने कहा, अब इस मुरैठा की जरूरत नहीं है। प्रभु राम के चरणों में जाकर अपने मुरैठा को समर्पित करेंगे । चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण नहीं जा पाए । अब चुनाव कार्य खत्म हो गए हैं । । बिहार की जनता को भी धन्यवाद देता हूं ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page