Indian News : कोण्डागांव । कलेक्टर दीपक सोनी ने आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत बच्चों की देखरेख पालक की भांति करने के निर्देश अधीक्षकों को दिए। बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर सोनी ने पिछले शिक्षा सत्र में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम, आश्रम छात्रावास की मरम्मत, विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।

कलेक्टर ने इस दौरान परीक्षा परिणामों को संतोषजनक बताते हुए कहा कि इसे और बेहतर किया जा सकता है, जिससे आश्रम-छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त की जा सके। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आश्रम-छात्रावासों को सम्मानित करने की बात भी कही। उन्होंने अनुत्तीर्ण और परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों की काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए, जिससे उनकी शारीरिक, मानसिक समस्या या पारिवारिक तनाव के संबंध मंे जानकारी प्राप्त कर उसका समाधान किया जा सके।

कलेक्टर ने आश्रम और छात्रावास में अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थियों का दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन विद्यार्थियांे के छात्रवृत्ति के लिए बैंक खातों के साथ आधार लिंकिंग तथा आय व जाति प्रमाण पत्र को जोड़ने की कार्यवाही निर्धारित तिथि के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने इसके साथ ही मरम्मत किए जा रहे आश्रम-छात्रावासों की समीक्षा करते हुए कार्य के प्रगति तथा गुणवत्ता की जानकारी नियमित तौर पर प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के दैनिक उपयोग की सामग्री तथा सब्जियां स्थानीय स्व सहायता समूहों से तथा सी मार्ट से क्रय करने के निर्देश दिए ।




उन्होंने विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तायुक्त सामग्री का क्रय सुनिश्चित करने को भी कहा । उन्होंने अधीक्षकों से कहा कि वे पालक की भांति विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा करें तथा उन्हें पोषक आहार प्रदान करें । उन्होंने मिलेट में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्वों को देखते हुए सप्ताह में कम से कम एक बार रागी, कोदो-कुटकी से बने व्यंजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निेर्देश दिए । उन्होंने बच्चों का नियमित तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने तथा किसी भी बच्चे के बीमार होने पर तत्काल चिकित्सालय में उपचार करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में बच्चों के कैरियर निर्माण हेतु कैरियर गाईडेंस का वितरण सभी अधीक्षकों को किया गया। कलेक्टर ने कहा कि इस कैरियर गाईडेंस के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन दिया गया है। उन्होंने प्रति सप्ताह इसका वाचन करने के निर्देश अधीक्षकों को दिए।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page