Indian News : हाथरस | हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी और आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया है। मधुकर हादसे के बाद से ही फरार था। पुलिस ने मधुकर पर एक लाख का इनाम था। बता दें कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में 2 जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बताया जा रहा है कि देव प्रकाश मधुकर ने दिल्ली में सरेंडर किया है। वह नजफगढ़ के अस्पताल में भर्ती था, जहां इसका इलाज चल रहा था। वहां ECG की रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद एपी सिंह ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम अस्पताल पहुंची और मधुकर को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिसमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था उनकी पहचान राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव और मंजू देवी के रूप में हुई।
Read More>>>>राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153