Indian News : रायपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब परिसर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीप प्रज्वलित कर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद हैं | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से इस प्रदेशव्यापी आयोजन में उपस्थित है।
Read More>>>”दूसरी पार्टी में परिवारवाद चलता है, लेकिन भाजपा में लोकतंत्र है” : CM विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरोना काल में वैक्सीन दिलाने के साथ गरीबों के लिए पाँच किलो अतिरिक्त राशन देने का काम किया गया, मोदी सरकार ने राज्य को बहुत सहयोग किया लेकिन पाँच साल तक विकास रुक गया था, विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी ने कहा था कि मुख्यमंत्री होगा वह पहला काम मकान देने का कार्य करेगा पहली कैबिनेट में उसका फैसला लिया गया | मोदी के गारंटी को पूरा किया जाएगा अटल बिहारी के जन्मदिन के मौके पर दो साल के धान का बोनस दिया जाएगा | विकसित भारत यात्रा 140 दिन का होगा | इसके माध्यम से केंद्र की योजनाओं का लाभ की जानकारी दी जाएगी | मुख्यमंत्री होने के नाते सबसे आग्रह करता हूँ की सबको इस योजना का लाभ दिलाए |
गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । राज्य शासन द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए सभी जिलों में मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर जिले में, उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर जिले में तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा जिले में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153