Indian News : उज्जैन | उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में अब श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर प्रबंधन ने एक बैठक में निर्णय लेते हुए आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा महाकाल के दर्शन पर रोक लगा दी है। मंदिर समिति की बैठक में मंदिर में मिलने वाले भोग प्रसाद के दाम बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर प्रबंध समिति की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक बाबा महाकाल के गर्भ गृह को बंद करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कोई भी आम श्रद्धालु गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर सकेगा ना ही बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेगा।

प्रसाद के दामों में बढ़ोतरी हुई

इसके साथ ही बैठक में मंदिर में मिलने वाले भोग प्रसाद के दामों में वृद्धि करने का भी फैसला लिया गया। मंदिर में मिलने वाले प्रसाद में 60 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पहले 300 रुपए में मिलने वाला लड्डू-भोग प्रसाद के लिए अब श्रद्धालुओं को 360 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

You cannot copy content of this page