Indian News : बलरामपुर | मुख्यालय कें होटल व्यवसायिक की मौत का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक धर्मेंद्र केसरी खुद से न्याय की गुहार लगा रहा है चीख चीख कर न्याय मांग रहा है वही व्यापारी सहित आम लोग भी चौक चौराहों पर धर्मेंद्र केसरी, धर्मेंद्र केसरी ही कर रहे हैं आखिर क्या है | धर्मेंद्र केसरी का राज जिसका खुलासा एक महीने बीत जाने के बाद भी बलरामपुर पुलिस नहीं कर पाई है। इस मामले का खुलासा नहीं होने से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास टूटता हुआ नजर आ रहा है लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है | जो बलरामपुर शांति का टापू कहा जाता था लेकिन वही शांति के टापू में धर्मेंद्र केसरी के न्याय की गुहार सुनाई देने लगा है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आप सभी को ज्ञात होगा कि 5 फरवरी को होटल व्यवसायिक धर्मेंद्र केसरी लापता हुए थे | वहीं परिजनों ने खोजबीन के साथ-साथ इसकी सूचना बलरामपुर थाने में दी तो दूसरे दिन 6 फरवरी की शाम लगभग 9 से 10 बजे के बीच धर्मेंद्र केसरी की लाश अर्धजलि अवस्था में मिली थी | जो मुख्यालय से लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर मिली थी | वही पुलिस ने तत्काल पहुंच कर जांच पड़ताल के साथ-साथ डॉग स्पॉट की टीम भी बुलाई थी और बारीकी से जांच भी कर रही थी लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग पाया | जिम्मेदार अधिकारी तो जांच का हवाला देते नजर आते हैं लेकिन अभी तक इस पर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं हो पाया है जो अब लोगो का चर्चा का विषय बना हुआ है |

Read More >>>> पूर्व CM भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा….

You cannot copy content of this page