Indian News : रायपुर | रायपुर के लाभांडी इलाके की संकल्प सोसाइटी में डायरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को 5 नए मरीज मिलें है। इनमें 3 छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक डायरिया की बिमारी ई-कोलाई बैक्टीरिया की वजह से हुई है। 11 महीने की बच्ची समेत 5 नए मरीज मिलने के बाद संख्या 100 के पार पहुंच गई है। वहीं डायरिया के डर से लोग अब कॉलोनी से पलायन करने को मजबूर हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

स्थानीय लोगों का कहना है जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। लेकिन अभी तक कालोनी में पानी की व्यवस्था में सुधार के लिए कोई काम नहीं हो रहा। कॉलोनी के बोर में सिवरेज का गंदा पानी जा रहा है। उसे अब तक अलग नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है। लोगों में इतना खौफ है कि अब वे कॉलोनी छोड़ कर जा रहे। कॉलोनी में 323 घर में से सिर्फ 50 से 60 घरों में लोग रह रहे हैं। सभी अपने घर में ताला लगाकर पलायन कर चुके हैं। कोई अपने गांव चले गया है तो कोई कॉलोनी छोड़कर दूसरे जगह किराए पर रह रहा है।

Read More >>>> कुएं में एक युवती की लाश मिली, इलाके में फैली सनसनी..| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page