Indian News : सरगुजा | छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक व्यापारी को साइबर ठगों ने आधे घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया। ठग व्यापारी को ब्लैकमेल कर उससे ठगी की कोशिश करते रहे। अब पूरे मामले की शिकायत व्यापारी ने सरगुजा पुलिस से की है।
Read more >>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजे जा रहे : पीड़ित व्यापारी शिवेश सिंह उर्फ बाबू ने बताया कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने से पहले पाकिस्तान (+92) के नंबर से काल आया था। काल करने वाले ने शिवेश से कहा था कि उनके मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचेगी।
Read more >>>>>>IPL के Mega Auction में ऋषभ पंत बने के सबसे मंहगे खिलाड़ी……..
ये कहने के बाद ठग ने कॉल काट दिया और फिर उनके वॉट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आया। इसके बाद जालसाजों ने अपना असली खेल शुरू कर दिया। हालांकि शिवेश ने समझदारी दिखाई और ठगी का शिकार होने से बच गए।
Read more >>>>>>Stock Market में फ्लैट कारोबार, सेंसेक्स 80,000 और निफ्टी 24,200 के स्तर पर……
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153