Indian News : जबलपुर | कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ की बीजेपी में जाने की बात सिर्फ मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज है। कमलनाथ ने अपने करियर की शुरुआत ही गांधी परिवार के साथ की थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े होने वाले नेता है। गांधी परिवार से कमलनाथ का बेहद अटूट रिश्ता है।दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनसंघ पार्टी इंदिरा गांधी को जेल में डालने वाली थी, उस वक्त भी कमलनाथ पार्टी के साथ थे मजबूती से खड़े थे। दिग्विजय सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे उनकी कमलनाथ के साथ बातचीत भी हुई थी। यह खबरे सिर्फ मीडिया में सनसनी फैलाने के लिए बनाई जा रही है।

Read More >>>> नर्स की लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत, जानें पूरा मामला….

कमलनाथ आज बड़ा सियासी फैसला ले सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ का दिल्ली दौरा होने से प्रदेश कांग्रेस में हलचल मच गई है। बताया जाता है कि कल देर रात कमलनाथ ने समर्थकों के साथ बैठक की है। उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page