Indian News : जयपुर | पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए जयपुर आए हुए हैं। शनिवार को सूर्योदय से पहले दिलजीत अपनी टीम के साथ जयपुर में नाहरगढ़-जयगढ़ की पहाड़ियों पर पहुंचे। सूर्योदय होते हुए देखा। इस दौरान ध्यान लगाए बैठे रहे। सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत की। यहां से अपनी टीम के साथ आमेर महल के सामने पहुंचे, कबूतरों को दाना डाला।
आमेर महल के सामने दिलजीत को देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच गई। दिलजीत ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। दिलजीत शुक्रवार को ही जयपुर आए थे। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच ओबेरॉय राजविलास होटल पहुंचे थे। दिलजीत अपनी टीम के साथ 3 दिन तक यहां रुकने वाले हैं। दरअसल, दिलजीत दोसांझ का 3 नवंबर को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में कॉन्सर्ट होगा। इससे पहले दिलजीत ने 2 दिन तक दिल्ली में परफॉर्म किया था।
Read More >>>> दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में मिला कारतूस….