Indian News : सोनभद्र | हैंडपंप के पास गंदा जल जमाव और गंदगी पसरी होने से ग्रामीण गंदा पानी पीने मजबूर हैं। साथ ही, ग्रामीणों को कई जलजनित बीमारियों से भी ग्रसित होने की आशंका सता रही है ।
दरअसल, सोनभद्र जिला अंतर्गत भुसौलिया ग्राम पंचायत के चौनपुरवा किरहूलिया में हैंडपंप के पास फर्श टूटा हुआ है, जिसके कारण वहां जलजमाव और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणो का कहना है, कई बार ग्राम प्रधान और विकासखंड अधिकारी से शिकायत की गई, लेकिन उनके द्वारा फंड नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया गया ।