Indian News : जालौर । prostitution in hotel and spa cente: जालौर जिले के भीनमाल शहर में पुलिस ने होटल व स्पा सेंटर (hotel and spa center) की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। रामसीन रोड़ स्थित एक होटल एवं मकान में संचालित हो रहे स्पा सेंटर के बारे में देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए होटल व स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट (sex racket) का पर्दाफाश किया और 4 युवतियों और 6 युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

prostitution in hotel and spa cente: बता दें कि जालौर एसपी के निर्देशन में वेश्यावृति (prostitution) के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है, पुलिस के अनुसार रामसीन रोड़ स्थित राजस्थान होटल और एक अन्य स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट की शिकायतें काफी समय से मिल रही थी।

पुलिस को शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई रात 11 बजे की गई, पुलिस ने बताया कि होटल का संचालक बाहर से युवतियों को लाकर होटल पर वेश्यावृति का धंधा करवाता था।




वहीं रामसीन रोड़ पर जम्भेश्वर होटल के पीछे स्थित एक स्पा सेंटर संचालक के बारे में भी शिकायत मिली कि वहां बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर पर वेश्यावृति करवाई जाती है, पुलिस ने दोनों जगह की सूचना पर मौके पर छापा मारा।

संदिग्ध अवस्था में मिले युवक-युवतियां

पुलिस ने जाब्ते के साथ होटल और स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक बनकर दबिश दी और वेश्यावृति का धंधा करते हुए 4 युवतियों एवं 6 युवकों को गिरफ्तार किया, वहीं वेश्यावृति में इस्तेमाल की जाने वाली कई सामग्री को भी पुलिस ने जब्त किया है।

You cannot copy content of this page