Indian News : गौरेला पेण्ड्रा मरवाही | पिछले चार दिनों से गौरेला नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में सार्वजनिक नल आपूर्ति करने वाले नलों से गंदा पानी घरों में सप्लाई हो रहा है | जिससे नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो को गंभीर बीमारियों का डर सता रहा है, तो अधिकारी जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे है |

Read More>>>अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने की पत्रकारवार्ता | Chhattisgarh

दरअसल घर मे गंदा पेयजल बारिश के दिनों में आने से नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों में काफी रोष है | स्थानीय लोगो का कहना है कि घर में गंदा पानी सप्लाई होने से उन्हें डर है कि उनका परिवार किसी गंभीर बीमारी की चपेट में न आ जाए | जिले में डायरिया और पीलिया जैसी बीमारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है | ऐसे में उन्हें इन बीमारियों से संक्रमित होने का डर भी बना हुआ है | मामले में गौरेला CMO का कहना है कि उन्हें नलों से खराब पानी आने की सूचना मिली है | वे इस समस्या को तत्काल दूर करने का हरसम्भव प्रयास कर रहे है | ताकि नागरिकों को शुद्ध पेय जल मिल सके |

You cannot copy content of this page