Indian News : रांची |  Why there is power shortage भीषण गर्मी के इस दौर में देश के कई राज्यों में लोड शेडिंग का दौर लगातार जारी है। गर्मी में पॉवर कट होने से लोग हलाकान हो गए हैं। यही हाल झारखंड की राजधानी रांची का भी है। लोड शेडिंग से परेशान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीट कर प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार से सवाल पूछे हैं |

Why there is power shortage साक्षी ने सोमवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड की एक करदाता के रूप में वह पूछना चाहती हैं कि झारखंड में कई सालों से बिजली की कमी क्यों है? उन्होंने आगे कहा है कि हम अपनी तरफ से इस बात के प्रति सदैव सचेत हैं कि ऊर्जा कैसे बचाई जाए।

बता दें कि बीती रात इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली नहीं मिल पाने से मांग की तुलना में बिजली की उपलब्धता आधी रह गई। इसके बाद सुबह से शाम तक लगातार 400 मेगावाट का अंतर पूरे राज्य में बना रहा। किस्तों में औसतन शहरों में पांच घंटे और ग्रामीण इलाकों में सात घंटे से भी अधिक बिजली कटौती हो रही है। इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बोर्ड की परीक्षा में जुटे छात्रों की चिंता गहरी हो गई है।




जेबीवीएनएल के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में बिजली की मांग 2600 मेगावाट तक जा रहा है लेकिन, आपूर्ति 2000 से 2100 मेगावाट तक ही हो रही है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से मांग की तुलना में दस प्रतिशत बिजली भी नहीं मिल पा रही है। बीती रात राज्य में मांग 2000 मेगावाट थी, लेकिन राज्य के पास बिजली केवल 1050 मेगावाट थी। इस कारण पूरे राज्य में रात भर बार-बार बिजली कटौती होती रही।

You cannot copy content of this page