Indian News

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश

बेमेतरा जिला – पंचायत में कृषि स्थाई समिति की बैठक संपन्न हुआ जिसमें तीनों विधानसभा के विकास के विभिन्न मुद्दे सभापतियों के द्वारा उठाएं गये जिसमें जिला पंचायत कृषि विभाग के सभापति अंजू बघेल,सदस्य गोवेन्द्र पटेल,कृषि विभाग के नए उपसंचालक डडसेना जी,पशुपालन,मत्स्य पालन,विद्युत उद्यानिकी भूमि संरक्षण,सहकारिता विभाग,के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें विद्युत विभाग और मंडी बोर्ड के सदस्य अनुपस्थित रहे जिस पर सभापति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है

एक ही विधानसभा में हितग्राहियों को लाभ व दो विधानसभा को उपेक्षित रखने का उठा मुद्दा
जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा जो भी सरकारी योजनाएं आती है उसे केवल साजा विधानसभा के लोगों को दिया जाता है दो विधानसभा को उपेक्षित रखा जाता है सभी योजनाओं का लाभ नवागढ़ विधानसभा और बेमेतरा विधानसभा के हितग्राहियों को समान रूप से वितरित हो ग्रामीणों को भी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके उन्होंने चिप्स के अधिकारी को कहा की सन 21-22 के सत्र में 23 ट्रैक्टर में 19 साजा में देना प्रस्तावित हैं उसे निरस्त कर नवागढ़,बेमेतरा और साजा तीनों विधानसभा में बराबर मात्रा में वितरण किया जाएं साथ ही साथ मंडी बोर्ड के आय व्यय की जानकारी लिया गया एवं मंडी बोर्ड के द्वारा जो सी सी रोड साजा विधानसभा में बन रहा है जो निम्न स्तर का हैं उसके बारे में जांच करवाने का निर्देश दिया,फसल बीमा,खाद बीज,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी ली

साथ ही साथ इन सब का जानकारी मांगा गया है व निर्देश दिए गए

सहकारिता विभाग के बंधित पालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये

1) केसीसी के माध्यम से वर्मा कंपोस्ट की राशि एसेसेस द्वारा काट लिया गया है लेकिन वर्मी खाद नहीं दी गई है की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गएं

2) बारदाने की राशि भुगतान हेतु शेष कृषकों के समूह की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है

3) वर्मा कंपोस्ट जांच की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

4) गोबर खरीदी कर रहें गौठानो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

5) मंडी से चाही गई जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश

6) चैंप्स प्रणाली के तहत् क्रय किए गए ट्रैक्टर का वेरिफिकेशन कराने हेतु संचालक कृषि को पत्राचार किया गया है कलेक्टर के सिग्नेचर से वेरिफिकेशन हेतु डायरेक्टर को पत्राचार करने हेतु निर्देश दिए

7) रागी फसल को बढ़ावा देने हेतु 550 हेक्टेयर में उत्पादन की तैयारी किए जाने की जानकारी दी गई

8) सोयाबीन 2069 के खराब होने के संबंध में प्रारंभ से अबतक की गई कार्यवाही जांच की जानकारी (ग्राम बेतर) के कृषकों के द्वारा सोयाबीन बीज 2069 के स्थान पर अन्य किस्म का बीज उपलब्ध कराया गया है की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश

9) कृषि स्थायी समिति से संबंधित विभागों को सभापति की अनुमोदन की आवश्यकता होती है लिखित में दिए जाने के निर्देश दिए गये तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का अनुमोदन कराने के निर्देश दिए

10) राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं पीएम सम्मान निधि में कितने कृषक पंजीकृत है कितना राशि भुगतान किया जा चुका है तथा कितने कृषकों को लाभ नहीं मिल रहा है की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गएं

11)2019-20,2020-21,2021-22 आय का उपयोग किस किस कार्य में किया गया हैं बाकपार,कार्यवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

12) मंडी द्वारा जारी किए गए सौदापत्रक की जानकारी विठरवार उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए

13) कृषक सम्मान समारोह के आयोजन में की गई खर्च सहकारिता एवं बैंक के द्वारा वहन नहीं किए जाने की जानकारी नोडल अधिकारी द्वारा दी गई

14) समितियों की बैलेंस शीट एवं समितीवार कुल कर्मचारियों को वेतन भुगतान की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

15)पिछले वर्ष 2021-22 में तालपतरी सूची,सुतली के लिए समितिवार भुगतान की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

16) विकासखंडवार/समितीवार 2020-21,2021-22 में धानखरीदी एवं प्रोत्साहन राशि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये

17) केज विभाग में 100 सोलर पंप का लक्ष्य प्राप्त हुआ है

You cannot copy content of this page