Indian News : नई दिल्ली । खाड़ी देश सऊदी अरब में तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी ने पति से तलाक लेने के लिए अजीबोगरीब धमकी दी जिसके बाद मजबूरन पति को तलाक देना पड़ा। महिला ने पति को धमकी दी कि अगर वो उसे तलाक देने के लिए राजी नहीं होता है तो वो न्यूड होकर घूमेगी।

तलाक के बाद पति शरिया कोर्ट भी गया ताकि तलाक को रद्द किया जा सके. व्यक्ति ने शरिया कोर्ट में एक मुकदमा दायर कर कहा कि तलाक को रद्द किया जाए क्योंकि ये उसकी इच्छा के विरुद्ध लिया गया तलाक है, लेकिन शरिया कोर्ट ने व्यक्ति की बातों को खारिज कर तलाक को रद्द करने से मना कर दिया।

सऊदी अरब के सांख्यिकी प्राधिकरण ने बताया कि देश में हाल के सालों में तलाक के मामले बढ़े हैं, हर घंटे तलाक के सात मामले सामने आ रहे हैं, प्राधिकरण ने कहा है कि पिछले 10 सालों में तलाक के मामलों में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।




nude on the streets : स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब की महिला ने अपने पति को धमकाया कि वो उससे तलाक ले ले, जब पति तलाक लेने के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने उसे धमकी दी कि वो सड़कों पर निर्वस्त्र घूमेगी। इसके बाद पति के पास पत्नी को तलाक देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।

You cannot copy content of this page