Indian News : बॉलीवुड और टीवी के लिए कास्टिंग काउच कुछ नया नहीं है। ग्लैमर इंडस्ट्री के बड़े कलाकार भी इसका सामना कर चुके हैं। अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने खुलासा किया कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं और कई लोग फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। तब उन्हें इंडस्ट्री के बारे में उतना पता नहीं था। यही नहीं उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी भी दी गई लेकिन उन्हें जल्दी ही पता चल गया कि यह सब बकवास है। दिव्यांका बताती हैं उनके माता-पिता और बहन की वजह से उन्हें हमेशा सही-गलत का फैसला लेने में आसानी हुई।

शुरुआत में नहीं होता पता

अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में दिव्यांका ने कहा कि वह अपने कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करती हैं इसलिए वह कभी इंडस्ट्री की पार्टियों में शामिल नहीं हुईं। बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने कहा, ‘जब आपको पहला ब्रेक मिलता है तो बहुत लोग बहुत अलग-अलग तरह से फायदा उठाते हैं। जहां पर आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करके चलना होता है। आपके कॉन्ट्रैक्ट में एक तरह से आपको लूटा जाता है। शुरुआत में पता नहीं होता तो कम पैसों में ज्यादा काम कराया जाता है।‘




बड़े ब्रेक के लिए रखी गई शर्त

‘जब मैं आई थी तो मैं लगभग बच्ची थी। मुझे मालूम नहीं था कि इस तरह से भी कोई बात कर सकता है। बस इतना मालूम था कि सही क्या है क्या गलत है क्योंकि मम्मी पापा और दीदी ने बहुत अच्छे से ट्रेनिंग दी तो बस मुझे उतना पता था। एक शो खत्म होता है और फिर आपका संघर्ष शुरू होता है। एक वक्त था जब मेरे पास पैसे नहीं थे। मुझे अपने बिल, ईएमआई और दूसरे खर्चे देने पड़ते थे। बहुत दबाव होता है। फिर एक ऑफर आता है, आपको उस डायरेक्टर के साथ जाना पड़ेगा और आपको एक बड़ा ब्रेक मिल जाएगा। लेकिन मुझे क्यों, तो मुझसे कहा गया कि तुम सच में इंटेलेक्चुअल (बुद्धिजीवी) हो… ये.. वो। इसे इस तरह से बताया जाता है कि मेरी जान इसी से बचेगी और ये तो हर कोई कर रहा है। ‘

टैलेंट पर भरोसा

दिव्यांका बताती हैं कि ‘ये मी टू के पहले की बात है। ये जो लोग आपको इस तरह की बातें करते हैं उसे ऐसे बताएंगे कि इसके बगैर कुछ नहीं होगा। आप आगे बढ़ ही नहीं सकते। आपका करियर खत्म हो जाएगा लेकिन मुझे बड़ा मजा आता था क्योंकि मुझे पता था ये सब बकवास है। मैंने शुरू में ही देख लिया था कि मुझे टैलेंट की वजह से मेरा पहला काम मिला था। तो अगर मुझे मेरा पहला काम मिला था आगे भी मिल जाएगा।‘

नखरें दिखाने का लगा आरोप

दिव्यांका को लेकर इस तरह की बातें फैली थीं कि वह बहुत नखरें करती हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘उस समय अपनी बात रखने का कोई सोर्स नहीं था। आज के वक्त में सोशल मीडिया है तो वहां जाकर अपनी बात कह सकते हैं। उस जमाने में मैंने बताने की कोशिश की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। मुझसे कहा जाता था कि आप बहुत नखरें करती हैं हम आपके साथ काम नहीं करना चाहते।‘

टीवी सीरियल

दिव्यांका को सीरियल ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ से लोकप्रियता मिली। इसके बाद उनका एक और हिट सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ आया। वह ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की रनर अप रह चुकी हैं।

You cannot copy content of this page