Indian News : आज के समय में हर घर में LPG गैस सिलेंडर से खाना बनाया जाता है. लेकिन इन दिनों गैस की बढ़ती कीमतों ने आसमान छू रखे हैं. ऐसे में आज हम आपको एक खास ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप फ्री में रसोई गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे. आइए बताते हैं इस खास ऑफर का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं.

गैस बुकिंग का ये ऑफर Paytm की तरफ से मिल रहा है. ग्राहक Paytm से गैस बुक करके एक गैस सिलेंडर एकदम मुफ्त पा सकते हैं. Paytm ने एलपीजी सिलेंडर बुक करने वाले नए यूजर्स के लिए ये एक्साइटिंग ऑफर पेश किया है.  पेटीएम के इस नए ऑफर के तहत, नए यूजर्स को पहली बुकिंग पर 30 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल सकता है. पेटीएम ऐप पर भुगतान पूरा करते समय उन्हें केवल प्रोमोकोड “FIRSTCYLINDER” यूज करना होगा.

ये कैशबैक ऑफर तीनों प्रमुख एलपीजी कंपनियों की सिलेंडर इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की बुकिंग पर लागू है. यूजर्स के पास पेटीएम पोस्टपेड नामक ‘पेटीएम नाउ पे लेटर’ प्रोग्राम में रजिस्टर करके सिलेंडर बुकिंग के लिए अगले महीने भुगतान करने का ऑप्शन भी होगा. इसके अलावा, मौजूदा पेटीएम यूजर्स को सिलेंडर फ्री में पाने का मौका भी मिल रहा है. इसके लिए पेटीएम ऐप पर भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने से पहले ग्राहक को केवल कूपन कोड ‘FREEGAS’ (फ्रीगैस) का यूज करना होगा. पेटीएम यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकते हैं.




ग्राहक को कैशबैक की सुविधा का लाभ उठाने के लिए Paytm एप में Recharge And Pay Bills सेक्शन में जाकर Book a Cylider के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यह सेक्शन खोलते ही आपको अपनी रसोई गैस कनेक्शन से जुड़ी जानकारी यहां पर भरनी होगी. सारी जानकारी भरने के बाद जब आप पेमेंट सेक्शन की तरफ बढ़ने लगेंगे. तभी आपको नीचे एक ‘Apply Promo Code’ का ऑप्शन दिखेगा.

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको यहां पर ‘FREEGAS’ कोड डालना होगा. कोड डालते ही ‘Code applied Successfully’ लिखकर आ जाएगा. अब जैसे ही आप पेमेंट करंगे, पेमेंट सफल होते ही आपको एक स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इसको स्क्रैच करते ही आप अपनी कैशबैक की राशि को जान सकेंगे.

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page