Indian News : इस्लामिक देश सऊदी अरब में पहली बार क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है. क्रिसमस की रौनक ने सबको हैरान कर दिया है. मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के बाद वहां काफी बदलाव आया है. इससे पहले क्रिसमस के जुड़े सामान भी दुकानों पर छुपा कर बेचे जाते थे |
इस बार राजधानी रियाद के कई माल्स में भी क्रिसमस की रौनक देखने को मिली है. वहां के प्रमुख अखबार ‘द अरब न्यूज’ ने भी पहली बार क्रिसमस के मौके पर स्पेशल एडिशन छापा है. इस बात पर वहां के कई रूढ़िवादी लोग काफी नाराज भी हैं |
दरअसल सऊदी अरब में हमेशा से ही गैर-इस्लामिक त्योहारों पर बधाई देना एक विवादित मुद्दा रहा है. हालांकि इस बार एक वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु ने क्रिसमस को लेकर काफी चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने कहा, इस्लाम में ऐसा कहीं लिखा नहीं गया है कि दूसरे किसी धर्म के त्योहार पर बधाई देने की मनाही हो |
युवा काफी खुश हैं
एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिसमस को लेकर सरकार के रुख को देखने के बाद युवाओं के अंदर काफी खुशी है. वहां के एक प्रोफेशनल ने कहा कि उनके कई दोस्त क्रिसमस के त्योहार का लुत्फ उठा रहे हैं. लोगों ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं |
सऊदी अरब में मनाए जा रहे क्रिसमस को एक ट्विटर के यूजर्स ने कहा कि अल्लाह सऊदी अरब के लोगों को सही राह दिखाए. एक यूजर ने सवालिया लहजे में कहा कि इस तरह क्या पश्चिमी देशों में ईद और रमजान मनाया जाता है? वहीं एक बांग्लादेशी यूजर ने इसे पूरी तरह शर्मनाक बताया |
@indiannewsmpcg
Indian News