Indian News : मीशो ऐप डाउनलोड ही नहीं हुआ और आई डी भी नहीं बनाई। इसके बाद भी पार्सल लेने के लिए डिलीवरी बॉय के फोन आ रहे हैं। मना करने पर कैंसल करने के लिए भी फोन किए जा रहे हैं। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने इसमें साइबर क्राइम की आशंका जताई है।

बताया जाता है कि स्वाति सिंह के नाम से पार्सल आ रहा है। पता भी पूरा नहीं डाला गया है। जिससे डिलीवरी बॉय रजिस्टर्ड नंबर पर फोन किया जाता है, जो किसी अन्य व्यक्ति का है। पार्सल के लिए जिस नंबर पर फोन किया जा रहा है, वह विनोद नामक व्यक्ति के नाम से है। जबकि पार्सल स्वाति सिंह के नाम से आ रहा है।

जब युवक ने कहा कि उन्होंने कोई भी बुकिंग नहीं की। डिलीवरी बॉय को पार्सल लेने से मना किया जाता है, तो कंपनी के नंबर से फोन किया जा रहा है। जिसमें कहा जाता है कि यदि आप पार्सल लेना चाहते हैं तो 1 दवाइए और यदि पार्सल नहीं लेना तो 2 दवाइए।

इस परेशानी से ग्रस्त युवक ने कहा कि सवाल इस बात का है कि जब मीशो ऐप डाउनलोड ही नहीं किया, तो आईडी कैसे बन गई। पार्सल कैसे आ रहा है। जब मना किया जा रहा है तो कंपनी के नाम से फोन क्यों कर रही है।

युवक ने बताया कि उसने कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं किया। न ही अन्य किसी मार्केटिंग कंपनी मे कोई आई डी बनाई है। बावजूद उसके पास पार्सल देने वाले का फोन आ रहा है। मना करने के बाद भी फोन आ रहा है। जिससे वह बहुत परेशान हो गया है। युवक ने आशंका जताई है कि कहीं उसके साथ धोखाधड़ी तो नहीं होने वाली है। इस बात की जानकारी युवक ने पुलिस को भी दी।

वहीं सिवनी पुलिस लगातार जिले के लोगों से कह रही है कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन से सावधान रहें। यदि फर्जीवाड़ा होने की आशंका हो तो पुलिस को अवगत कराएं। किसी को भी ओटीपी, बैंक डिटेल्स और पर्सनल दस्तावेजों की जानकारी न दें।

You cannot copy content of this page