indian coin- one rupees

Indian News : नई दिल्ली | दुनिया में लोगों को एंटीक चीजों (antique things) को कलेक्ट ने का एक अलग ही शौक होता हैं। जिसके लिए लोग मोटी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं। दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं हैं। ऐसे लोगों के पास पहले से एंटीक चीजों (antique things) का कलेक्शन होता हैं । लोगों पुराने चीजों को कलेक्ट करते है और कलेक्शन बढ़ाते है।

आपको बता दें कि एक ऐसा एक रुपये का सिक्का है जो जिसकी कीमत 45 हजार. बता दें कि यह कोई मामूली सिक्का नहीं है. दरअसल, यह खास सिक्का सन 1954 का है. अगर आपके साल 1954 की छपाई वाले एक रुपये का सिक्का है तो आप इस सिक्के को ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) में बिक्री कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक ऑनलाइन ऑक्शन में इस तरह के एक सिक्के के लिए लाखों रुपये की बोली लगी है.

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पुराने नोट या सिक्के खरीदने या बेचने का शौक होता है। अगर आपके पास भी पुराने नोट या सिक्के हैं और आप उन्हें बेचना चाहते हैं तो हम आपको ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं। इसे आप Olx, Quikr, eBay पर बेच सकते हैं। या आप इंटरनेट में उपलब्ध जानकारी के अनुसार सिक्के बेचने के लिए इस पर 6239255403 पर संपर्क कर सकते हैं. या इस लिंक पर क्लिक करे सीधे वेबसाइट के माध्यम से भी सिक्के को बेच सकते है

@indiannewsmpcg
Indian News

indian coin- one rupees

You cannot copy content of this page