Indian News : तस्वीर के जरिए लापता किसी चीज़ को खोजने की चुनौती को पार करना लोगों को बेहद पसंद आता है. तस्वीरें आंखों को भ्रम में डालने का काम करती है. लेकिन फिर बहुत से लोग उसे खोजने में अपने दिमाग के कई कोणों और अलग अलग नजरिये का इस्तेमाल करते हैं, तब जाकर मिलती है सफलता. ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों का काम भी यही है कि उसे सुलझाने में की जा रही है दिमागी कसरत आपके दिमाग को और तेज करने में कामयाब हो सके.

ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में टीचर का चश्मा खोजने की चुनौती दी गई है. टीचर क्लासरूम में बच्चों के साथ मौजूद है और वो बच्चों की शरारतें नहीं देख पा रहा क्योंकि उसका चश्मा कहीं खो गया है. दावा है कि चश्मा खोजने की चुनौती में दो फीसदी लोग ही कामयाब हो पाए हैं.

अभी जो तस्वीर सुलझाने के लिए पेश की गई है वो एक क्लास रूम की है जहां कुछ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं तो वहीं कुछ कर रहे हैं शरारत. लेकिन सामने ही खड़ा टीचर कुछ भी नहीं कर पा रहा है, क्योंकि वो मजबूर हैं और इसकी वजह है गायब हो चुका उसका चश्मा जो क्लास रूम में ही कहीं गिर गया है. जिसके चलते वो कुछ देख नहीं पा रहा. लिहाजा टीचर चुपचाप अपने चश्मे के इंतजार में खड़ा है. जिन लोगों ने उस चश्मे को खोज निकाला वो जीनियस कहलाएंगे और साबित हो जाएगा की उनका आइक्यू लेवल कितना हाई है.




क्लास रूम में गायब हुए क्लास टीचर के चश्मे को खोजने की चुनौती में मात्र दो फीसदी लोग ही सफल बताए जा रहे हैं. ऐसे में आपके लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी. लेकिन जिस किसी की नजर और ऑब्जर्वेशन स्किल कमाल की होगी, वो इस चुनौती को पार कर चश्मे को खोजने में कामयाब हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास केवल 15 सेकंड का ही वक्त होगा. अगर अब तक आपको चश्मा दिखाई नहीं दिया है तो मदद के तौर पर बता दें कि आखिर वो कहां है, आपको बाईं तरफ बैठे एक बच्चे की टेबल के नीचे देखना होगा, जहां पर गिरा हुआ है टीचर का चश्मा. अगर अभी भी नहीं खोज पाए तो ऊपर दी गई तस्वीर में आप चश्मे का स्थान देख सकते हैं.

You cannot copy content of this page