Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है. मेडिकल कॉलेज सिम्स के सीनियर सर्जन डॉक्टर पर मरीज की बहन ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर अवनीश शरण से की है.
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
महिला ने शिकायत में बताया है कि, अपने भाई का इलाज करवाने सर्जन डॉक्टर के ओपीडी कक्ष में गई थी. इस दौरान डॉक्टर सर्जन ने गलत नीयत से छेड़खानी किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत सिम्स प्रबंधन से की, लेकिन प्रबंधन ने उसे भगा दिया. परेशान होकर पीड़िता ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है.
Read More>>>नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 4 घायल…
महिला का कहना है कि, उसका पति सिम्स के सर्जन विभाग में संविदा पर पदस्थ थे और उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी गई थी. इस वजह से शिकायत नहीं की. जब उसे नए कानून लागू होने के बारे में पता चला तो उसने 11 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही डॉक्टर सर्जन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.