Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ने स्वास्थ्य सेवाओं को बुरी से तरह प्रभावित किया है । हमीदिया और एम्स के बाद अब निजी अस्पतालों की ओपीडी भी बंद कर दी गई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने भी दखल देते हुए डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ने गंभीर रूप ले लिया है । भोपाल के हमीदिया और एम्स के बाद अब शहर के निजी अस्पतालों की ओपीडी भी बंद कर दी गई है । शनिवार को अक्षय हार्ट, नेशनल अस्पताल और सिद्धांता जैसे प्रमुख निजी अस्पतालों में केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी । एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया के एमपी चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अनूप हजेला ने पुष्टि की है कि लगभग 350 निजी अस्पताल इस हड़ताल में शामिल हैं ।

Read More>>>कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन | Chhattisgarh




जबलपुर हाईकोर्ट में इस हड़ताल के खिलाफ दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिसमें डॉक्टरों की हड़ताल को गलत ठहराया गया है । हाईकोर्ट ने इस पर डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है और आज इस मामले की सुनवाई होगी । शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल की ओपीडी में 38 फीसदी तक मरीजों की संख्या में कमी देखी गई, जबकि एम्स में भी लगभग 500 मरीज कम पहुंचे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page